क्रेडाई राजस्थान एवं टोडार ने संयुक्त रुप से रियल स्टेट रेगुलेटिरी एक्ट 2016 विषय पर सेमीनार 7 मई 2016 को होटल हिल्टन में आयोजित किया |
इस सेमीनार में 250 से अधिक बिल्डर एवं डेवलपर उपस्थित थे। इस सेमीनार का उददेश्य बिल्डरों को इस नये एक्ट के बारे में जानकारी देना एवं कार्यप्रणाली में जिस प्रकार के दबलाव लाना है, उसके बारे में अगवत कराना भी । इस सेमीनार के मुख्य स्पीकर श्री संजय झंवर जो कि एक (विख्यात वकील एवं चाटेंट एकाउन्टेट) है एवं श्री एम. पी. स्वामी ( जो कि पूर्व डायरेक्टर-विधि, प्रख्यात वकील है । ) उन्होंने बिल्डरों एवं डेवलपरों को इस एक्ट की बारीकियों से अवगत कराया एवं उनके सवालों के जवाब भी दिए |
इस सेमीनार की अध्यक्षता श्री गोपाल गुप्ता (चेयरमेन, क्रेडाई राजस्थान ) , अनुराग शर्मा (अध्यक्ष क्रेडाई राजस्थान) एवं अशोक अग्रवाल (अध्यक्ष तोडार राजस्थान ) ने की । इस सेमीनार का उद्घाटन संवाद गोपाल गुप्ता जी द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि क्रेडाई राजस्थान का यह दायित्व है कि हम हमारे सहयोगी बिल्डरों को इरा विषय में अवगत कराए एवं उन्होंने समस्याओं का समाधान करें |
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष अनुराग शर्मा जी ने बताया कि राजस्थान में समय समय पर महत्वपूर्ण सेमीनार का आयोजन कराते रहते है । जिससे हमारे साथी लाभांवित हो सके |
क्रेडाई के विषय में - द कन्फेडरेशन आँफ रियल डेवलपर्स, क्रेडाई का गठन 1999 में हुआ था । क्रेडाई भारत के प्राईवेट रियल स्टेट डेवलपर्स का एक ऐसा संगठन है जिससे 24 राज्यों के 154 से अधिक शहरों के 11500 डेवेलोपेर्स जुडे हुए है। क्रेडाई का सरकार के प्रतिनिधियों, नीति निर्मिताआँ, निवेशकों वित्तीय कंपनियो एवं उपभोक्ताओं के मध्य एक विश्वसनीय भागीदार के रुप में मान्यता मिली है |